रेणुकूट. नगर में स्थित आदित्य बिड़ला समूह की कार्बन निर्माता कंपनी बिड़ला कार्बन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के अंतर्गत 100 खाद्यान्न पैकेट पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी को सौंपा गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए अपील पर संस्थान ने गरीबों में खाद्यान्न वितरण का बीड़ा उठाया है. रेणुकूट इकाई प्रमुख जेपीएन सिंह और मानव संसाधन प्रमुख जयंत सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में इलाके और समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं का संचालन कर गरीबों का भला किया जा रहा है. कंपनी के सीएसआर प्रमुख उपेंद्र मिश्र ने बताया कि संस्थान सीएसआर के माध्यम से जिले के उन समुदायों के उत्थान के लिए प्रयासरत है जो आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े हैं. हमारा हर प्रयास उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देते हुए समाज के कमजोर वर्गों के जीवन को बेहतर बनाना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविद19 के प्रभाव के कारण देश भर में लाॅक डाउन चल रहा है. जिसके कारण गरीब, असहाय एवं उनके परिवारों के समक्ष भरण पोषण का संकट आ गया है. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जरूरतमंदों की सहायता हेतु पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का स्थापना किया गया है. जिसके द्वारा उन्होंने जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री सहायता के रूप में प्रदान करने का अपील किया है. इसी क्रम में हमारे संस्थान द्वारा 100 फूड पैकेट बतौर गरीबों की सहायता के लिए पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी को दिया गया. जिसमें प्रति पैकेट आटा पांच किग्रा ,चावल चार किग्रा, अरहर की दाल एक किग्रा, नमक एक किग्रा, हल्दी 50 ग्राम, सरसों तेल 500 ग्राम, आलू एक किग्रा, प्याज एक किग्रा है.