रेणुकूट (सोनभद्र) : श्री सर्वेश्वरी समूह, रेणुकूट आश्रम, द्वारा लगभग 55 अत्यंत गरीब परिवारों को चिन्हित कर, जो कि कोई जीविका का साधन या आय व्यवस्था का अभाव होने के साथ राशन कार्ड न होने के कारण सरकारी मदद से भी वंचित हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति लगभग 5 किलो राशन के हिसाब से सभी परिवारों के सदस्यों की संख्या के आधार पर आटा, दाल, चावल, आलू व नमक का पैकेट वितरित किया गया. श्री सर्वेश्वरी समूह रेणुकूट के मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिंह जी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सामाजिक कार्य में अभेद आश्रम, बनौली मध्य प्रदेश के बाबा कर्मवीर राम जी के अलावा नगर पंचायत रेणुकूट की अध्यक्षा श्रीमती निशा सिंह जी का सहयोग सराहनीय रहा. इनके अतिरिक्त नगर के बहुत से बुद्धिजीवियों व हिंडालको महिला मंडल रेणुकूट के अध्यापक तथा सहज योग ध्यान केंद्र रेणुकूट के सहयोगियों समेत सभी लोगों ने धर्म जाति इत्यादि से ऊपर उठते हुवे सभी सम्प्रदाय के लोगों ने अपने स्तर पर उक्त भोजन वितरण कार्यक्रम को अनवरत चलाए जाने हेतु अपनी ओर से बढ़-चढ़कर खुले हृदय से सहयोग किया .आश्रम में रशद एकत्रीकरण, भोजन निर्माण कार्य व वितरण प्रक्रिया में मुख्यतः श्री रवि, श्री मदन जी, राहुल गुप्ता, रमेश, राकेश, मोनू आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जो कि अत्यंत धन्यवाद के पात्र हैं.