इन 21 दिनों के लॉकडाउन से एक बात तो सबसे अच्छी हुई है और वो है प्रदूषण कम होना। वातावरण इतना साफ़ हो गया है कि एयर क्वालिटी अचानक से बहुत अच्छी हो गई है। जानवर से लेकर बादल भी अपना नया मंजर दिखा रहे है। पहले अरेबियन-सी पर डॉलफिन का दिखना और फिर मुंबई के शहर में मोर का खुली सड़क में बेपरवाह होकर नाचना हर किसी का दिल मोह ले गया।
वहीं पंजाब में जालंधर के शहर में बादलों ने रास्ता साफ़ कर पहाड़ो को दिखने का मौका दिया है। जैसे ही जीरो प्रदूषण का पर्दा उठा तो Upper Shivalik Ranges की झलक जालंधर शहर में दिखी। हर कोई अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर इस खूबसूरत नजारे को दिखाने में लगा है। हर बच्चा सोच रहा है कि क्या यह वही शहर है ?
जीरो प्रदूषण से कुदरत को ही नहीं बल्कि इंसानों को भी हुआ फायदा अब जहां जीरो प्रदूषण हो वहां सांस लेना आसान हो जाता है। लॉकडाउन से हम सब कोरोना से भी बचे हुए है और कुदरत के इस नज़ारे का लुफ्त भी उठा रहे है। जलंधर वासियों यह अद्भत नजारा काफी लुभा रहा है। अपनी छत से वो इस नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे है।