कोरोना के चैन को ब्रेक करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था। लेकिन इन दो हफ़्तों में 10 गुणा और कोरोना वायरस के केसेस बढ़े ही है। जिसे देखते हुए गरीब-लाचार लोगों की केयर और करने की जरुरत है। ऐसे में हर सितारे पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहे है। रतन टाटा से लेकर साधारण व्यक्ति भी अपना योगदान देते हुए नजर आ रहे है। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वो है क्रिकेटर गौतम गंभीर जी का। उन्होंने ने तो अपने 2 साल की सैलरी ही केयर फंड में दान करदी है।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 2, 2020 उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया और लिखा-लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है। असली सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं?मैं अपना 2 साल का वेतन दान कर रहा हूं। जैसे-जैसे यह महामारी हमारे देश के करीब आ रही है। वैसे-वैसे हमारे इंस्पिरेशन यानी सेलेब्स अपना योगदान दे कर हमें अपने देश के लिए कुछ करने का उपदेश दे रहे है। तो आप भी दान करें अपना योगदान पीएम केयर फंड में।