,रामनगर बाराबंकी. कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के चलते या गरीब परिवारों को खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो जिसके लिए अब सरकार के साथ पुलिस, प्रशासन समाजसेवी लोग गरीब परिवारों की मदद करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में आज बुढ़वल जंक्शन पर तैनात आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम प्रताप सिंह ने अपनी फोर्स के साथ जंक्शन के अगल-बगल बसे गांव की ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से वचाव की जानकारी दी आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में बताया उन्होंने कहा एक दूसरे से दूरी ही इस बीमारी से बचाव है. तो वही कई गरीब परिवारों को अपनी मेस में खाना बनवा कर बंटवाया.मानवीय संवेदना के धनी आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी सिंह वैसे भी गरीबों की सेवा में जुटे रहते हैं. उनका लगातार कई दिनों से गरीबो की मदद करने का सिलसिला चल रहा है. गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल बुढ़वल पोस्ट कमांडर राम प्रताप सिंह साथ हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन बुढ़वल के आस पास जरूरमंद, गरीब मजदूर लोगों को अपने मेस से खाना बनाकर खिलवाया. सभी लोगो को लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने हेतु जागरूक किया गया. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया. जरूरतमंद लोगों को 60 पैकेट खाने का वितरण किया गया.