मलिहाबाद, लखनऊ. लाॅकडाउन के चलते क्षेत्र मे कोई भूंखा न रहे इसके लिये क्षेत्र मे एक कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गयी है. जिसका संचालन एसडीएम के नेतृत्व मे किया जा रहा है. इस कम्यूनिटी किचेन से 500 लोगों को प्रत्येक दिन भोजन की व्यवस्था की जायेगी. इसी के साथ ही आम्रपाली वाटरपार्क मे 300 व्यक्तिों को क्वारनटाईन करने के लिये 50 कमरों को क्वारनटाईन किया गया है. उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर तहसील क्षेत्र मलिहाबाद मे एक कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गयी है. जिसमें प्रत्येक दिन 500 असहाय, दैनिक मजदूरों व प्रवासियों के लिये भोजन बनाया जा रहा है. जिसका वितरण वह अपनी टीम नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह के साथ क्षेत्र मे जगह-जगह जाकर वितरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी के साथ कुछ सामाजिक लोगों द्वारा भी भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिसका भी वितरण उनके द्वारा व सामाजिक लोगों द्वारा क्षेत्र मे किया जा रहा है. क्षेत्र मे कोई भूंखा न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कहीं से भी अगर सूचना मिलती है तो उनके द्वारा वहां भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है. क्षेत्र मे वह घूम-घूमकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई घर से बेवजह बाहर न निकले, आश्यकता की चीजें उन्हें उपलब्ध करायी जायेंगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने लखनऊ हरदोई राजमार्ग स्थित सहिलामऊ के निकट आम्रपाली वाटरपार्क को क्वारनटाईन किया है. जहां सोशल डिस्टेंशिंग के साथ 300 व्यक्तियों को रखने के लिये 50 कमरों को क्वारनटाईन करने के साथ 300 बेड़ स्थापित किये गये हैं. एसडीएम ने बताया कि इन कमरों मे सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये वह व पूरा प्रशासन तत्पर है.