जालौन.कोरोना वायरस से न घबराएं, खुद बचें औरों को बचाएं जैसे संदेशों के प्रचार.प्रसार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर भी हर किसी को भयभीत न होकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके लिए विभिन्न माध्यमों से घर.घर सन्देश पहुंचाने की कोशिश हो रही है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वालों को घर पर ही रखें. आपात स्थिति में ही अस्पताल लेकर जाएँ. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकजालौन डा. एके सक्सेना का कहना है कि सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त हैं तो उस स्थिति में घबराने नहीं बल्कि कुछ जरूरी सतर्कता बरतनी है. साधारण लक्षण दिखने पर उस व्यक्ति को एक अलग हवादार तथा साफ.सुथरे कमरे में अन्य सदस्यों से अलग रखें. पीडि़त व्यक्ति घर के कम से कम सदस्यों के संपर्क में रहे और साथ में खाना खाने से बचें. पीडि़त व्यक्ति को सादा डिस्पोजेबल मास्क पहनाएं, जिससे खांसने व छींकने से निकली संक्रमित छोटी.छोटी बूंदों को फैलने से रोका जा सके. मास्क उपलब्ध न होने की स्थिति में साफ रुमाल का इस्तेमाल करें. पीडि़त व्यक्ति के खाने के बर्तन और ओढने बिछाने के चादर बिलकुल अलग रखें और रोजाना साफ करें. बुखार होने की स्थिति में पानी से त्वचा पर पट्टी रखें. जल्द राहत के लिए तौलिया लें और इन्हें कांख (बगल) और कमर में लगायें और बार बार बदलते रहें.
संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहें और रखें इन बातों का ध्यान -बार.बार अपना चेहरा, नाक या आंख न छुएँ. -खाँसते व छींकते समय साफ रुमाल या टिश्यू पेपर का प्रयोग करें और इस्तेमाल किए टिश्यू को कूड़ेदान मे ही फेंकें. रुमाल को अच्छे से धुलकर ही पुन: प्रयोग करें. -किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह जैसे की बाजार, माल, धार्मिक स्थान या पारिवारिक धार्मिक आयोजन में जाने से बचें. -आपस में बातचीत करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी रखें -अतिथियों को आमंत्रित न करें और न ही किसी के घर मिलने जाएं . कोरोना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश 1800.1805145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय-011. 23978046, टोल फ्री नंबर-1075 सीएमओ कार्यालय का कंट्रोल नंबर-05162-252516