घरों में कॉकरोच की परेशानी सबसे ज्यादा होती है. कॉकरोच सबसे ज्यादा किचन और स्टोर रूम में सबसे ज्यादा नजर आते हैं. किचन में कॉकरोच का दिखाए देना मतलब एकसाथ कई बीमारियों को न्यौता देना है. अगर आप गंदगी फैलाने वाले इन कॉकरोच से परेशान हो चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने चाहते हैं तो किचन में रखी एक चीज आपकी मदद कर सकती है. आपको बता दें कि कॉकरोच के कारण फूड पॉइजिनिंग होना एक आम समस्या है. इसके अलावा आपको टाइफाइड भी हो सकता है.तेज पत्ता कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद कई लोगों को कॉकरोच से एलर्जी, रैशेज आंखों से पानी आना व लगातार छींक आने जैसी समस्याएं भी हो सकती है. ऐसे में घर से कॉकरोच भगाना जरूरी होता है. किचन में रखा तेज पत्ता आपको इसमें मदद कर सकता है. तेज पत्ता गरम मसालों में अहम भूमिका निभाता है. इसकी पत्तियों का उपयोग खाने में सुगंध के लिए किया जाता है. तेज पत्ता कई तरह की बीमारियों में भी फायदेमंद होता है. इसके तेल में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं जिसका इस्तेमाल एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी और पेन रिलीविंग के रूप में किया जाता है.तेज पत्ते में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो बॉडी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसमें कॉपर, पोटैशियम, कैलशियम, मैग्निशियम, सेलेनियम और आयरन की मात्रा मौजूद होती है. तेज पत्ता कई तरह के एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. यह शरीर में ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल में रखता है. तेज पत्ते से कैसे भगाएं कॉकरोच कॉकरोच को भगाने के लिए सबसे पहले तेज पत्तों का चूरा बना लें. फिर इसे किचन सहित घर के विभिन्न कोनों में डाल दें. इसकी गंध से आपके घर में छिपे कॉकरोच भाग जाएंगे. इसके अलावा आप तेज पत्ते को जलाकर भी कमरे या किचन में रख सकते हैं. इसके धुएं से भी कॉकरोच भाग जाते हैं. यह बिल्कुल नैचुरल तरीका है. इसमें किसी प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं होता. इसलिए यह आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाता.