नींबू - स्किन से लेकर अंडरआर्म्स तक की डॉर्कनेस को दूर करने में नींबू है कारगर। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक जैसे तत्व होते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एसिड त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही डेड स्किन को भी करता है दूर।
ऐसे करें इस्तेमाल - नींबू को काटकर नहाने से कुछ देर पहले उसे अंडरआर्म्स पर अच्छे से रब करें।नहाने के बाद उस जगह पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।चुटकी भर हल्दी और शहद को नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे 10 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाकर रखें।सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
आलू- आलू में भी ब्लीच करने वाले गुण मौजूद होते हैं। सेंसेटिव स्किन पर नींबू लगाने से खुजली और जलन की समस्या भी हो सकती है, लेकिन आलू में स्किन फ्रेंडली एसिड मौजूद होता है। इससे इस प्रकार की कोई समस्या नहीं होती।
ऐसे करें इस्तेमाल - आलू के पतले स्लाइस काटकर अंडरआर्म्स पर रब करके 5-10 मिनट तक लगा रहने दें।सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।इसके अलावा आलू को घिसकर उसका जूस निकाल कर कॉटन से अंडरआर्म्स पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।