Maggi Recipe: बच्चों को करना है खुश तो घर पर बनाएं मैगी चीज बॉल्स

Maggi Recipe: मैगी खाने का शौकीन बच्चे से लेकर बड़े सभी होते हैं। वहीं बच्चे मैगी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी बीच आज हम आपको मैगी चीज बॉल्स ( Maggi Cheese Balls Recipe In Hindi ) बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ बनाने में भी बहुत आसान है। इसे आप बच्चों को नाश्ते में दे सकते हैं ( Recipe For Breakfast) । वहीं बच्चे इसे बहुत ही खुश होकर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं मैगी चीज बॉल्स ( Maggi Cheese Balls) बनाने का तरीका।

मैगी चीज बॉल्स सामग्री ( Maggi Cheese Balls Ingredients)
आलू - 1 मैश किया हुआ
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
प्याज - 1 (बारीक कटा हुआ)
नमक - स्वादानुसार
काली मिर्च - स्वादानुसार,
बनी हुई मैगी
चीज़
तेल
मैगी चीज बॉल्स विधी ( Maggi Cheese Balls Recipe)
इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले उबले हुए आलू को मैश करके उसमें प्याज, हरी मिर्च और काली मिर्च डालें।
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
इस मिक्सचर को एक छोटे बॉल के आकार में बनाएं।
इस तैयार बॉल के बीच में मैगी और चीज डालें।
इसके बाद इन बॉल्स को ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर फ्राई करें।
आपके मैगी चीज बॉल्स ( Maggi Cheese Balls ) तैयार हैं। इसे आप सॉस के साथ गर्म गर्म सर्व करें।

अन्य समाचार