सुंदर चेहरे के साथ-साथ खूबसूरत बाल किसी भी महिला का सौंदर्य बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको चीन के गुआंगशी प्रांत के हुआंगलुओ गांव के बारे में बता रहे हैं। यहां रहने वाली महिलाओं के बाल 3 से 7 फुट तक लंबे होते हैं। दरअसल इस गांव में रहने वाली ये जनजाति 200 वर्ष पुरानी है। जिनमें 60 महिलाएं हैं।
डेलीमेल के अनुसार यह महिलाएं याओ जाति की हैं जो अपने काले, चमकीले और लंबे बालों के लिए पूरे चीन में अपनी अलग पहचान बनाती हैं। इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं वहीं सबसे लंबे बाल 7 फीट के हैं।
गांव में 51 वर्ष की पान जिफेंग हैं जो इस परंपरा को अब तक जिंदा रखे हुए है। उनके अनुसार जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो हम उसके बाल काटते हैं जिसका मतलब होता है कि वो जवान हो गई और शादी के लायक भी। उसके बाद फिर कभी उसके बाल नहीं काटे जा सकते।