घर बैठकर ही दी जा सकती हैं कोरोना को मात, रखें इन बातों का ध्यान

कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी परेशानी बना हुआ है और संक्रमण का आंकड़ा 9 लाख से ऊपर पहुंच चुका हैं। इस बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश-दुनिया में लॉकडाउन किया हुआ हैं। लेकिन सभी के जहन में सवाल आता हैं कि क्या लॉकडाउन से कोरोना को मात दी जा सकती हैं। ऐसे में यह जानने की जरूरत हैं कि लॉकडाउन से इसके बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता हैं। लेकिन आपको इसी के साथ कई बातों का ध्यान रख इसे सफल बनाना हैं एवं अपने परिवार और अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है। सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से फोन पर संपर्क करें, लोगों से दूरी बनाए रखें क्योंकि आपकी सतर्कता देश के कई लोगों की जान बचा सकती है। खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरे को भी रखें। यह तभी संभव हैं जब इन बातों का ध्यान रखा जाए।


- लॉकडाउन का पालन करें।- सोशल डिस्टेंस यानि लोगों से बिलकुल दूरी बना लें।- घर से ना निकले।- हाथों को लगातार धोएं।|- सफाई रखें।
- सबसे पहले व्हाट्सएप का झूठा ज्ञान फैलाना बन्द करेंगे।- अफवाहें फैलाने से बचें।- अपने आपको और परिवार को घर में सलामत रखें।- कम से कम अगले 8- 10 दिन पूरी तरह घर में कैद हो जाएं। - पड़ोसियों, रिश्तेदारों से फोन पर रिश्ते निभाएं।

अन्य समाचार