पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी कहर बरपा रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या मंगलवार को आठ लाख के पार हो पहुंच गई।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, इसमें से सबसे ज्यादा मामले यूरोप में सामने आए हैं। अकेले यूरोप में ही कोरोना वायरस के करीब 3.5 लाख से ज्यादा मामले हैं।
यूरोपियन देश इटली में 101739, स्पेन में 94417, जर्मनी में 67051, फ्रांस में 44550, इंग्लैड में 22141, स्विट्जरलैंड में 15922 और बेल्जियम में 12775 संक्रमित पाए गए हैं।
इस तरह से सिर्फ इन यूरोपियन देशों के कुल मामलों की संख्या ही 358595 पहुंच गई है। यह 4.20 बजे तक के आंकड़े हैं, जिन्हें वर्ल्डोमीटर वेबसाइट से लिया गया है।
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार शाम 4.20 बजे तक पूरी दुनिया में कुल 800,023 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 169995 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 38748 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही कुल मामलों में से 208743 मामलों की फाइल बंद हो गई जबकि 591280 मामले एक्टिव हैं। वेबसाइट के मुताबिक, 591280 एक्टिव मामलों में से 560999 (95%) की हालत स्थिर है जबकि 30281 (5%) की हालत नाजुक बनी हुई है।