इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस अभी भी दुनिया में जमकर कहर बरपा रहा है। इसके संक्रमण के शिकार अभी तक पूरी दुनिया में आठ लाख से अधिक लोग हो चुके हैं। जबकि चालीस हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब लोगों के लिए राहत देने वाली खबर आई है।
भारत में बढ़ता हुआ तापमान कोरोना वायरस को कम करने में सहायक साबित हो रहा है। बीएचयू के जीन वैज्ञानिक प्रो.ज्ञानेश्वर चौबे और दिल्ली स्थित आईसीएमआर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉ.प्रमोद कुमार ने एक शोध के बाद ये बात कही है।
उन्होंने बताया कि शून्य से 23 डिग्री सेल्सियस तक आते-आते कोरोना वायरस की संख्या आधी हो गई थी। वैज्ञानिकों ने लैब में शून्य से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तक कोरेना वायरस की हरकत पर कड़ी नजर रखी थी। इस शोध के परिणाम से भारतीयों ने जरूर राहत की सांस ली होगी।