,रामनगर बाराबंकी.कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के अलग अलग राज्यो से आ रहे लोगो के लिए गाँवो के स्कूलों में उन्हें रोकने की योजना व्यवस्था बनाई गई है. गांवो में बाहर से आए लोगों की सूची बनाने के बाद स्कूलों में रखने के लिए ब्लॉक प्रशासन ने कमर कस ली है मंगलवार को सभी सेक्रेटरी प्रधानों से पूछ पूछ कर लिस्ट बनाते रहे जहां जहां से बाहर आने की सूचनाएं मिली वहां पर गांव से बाहर बने स्कूलों को कोरल टाइम सेंटर बनाया जा रहा है देर रात तक विभागीय अधिकारी कार्य में जुटे रहे रामनगर ब्लाक में 76 ग्राम पंचायतों से सूची बनवाई गई है जिसमें प्रधानों से पूछ पूछ कर बाहर से आने वाले लोगों की संख्याएं जानी गई हैं देर शाम तक लिस्ट बनाने का काम जारी रहा गणेशपुर ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान दीपू अवस्थी द्वारा गद्दा और चारपाई डलवा कर बाहर से आए 5 लोगों को रहने की व्यवस्था भी करा दी गई है बाकी जगह व्यवस्थाएं हो रही थी वीडियो कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार से सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हो जाएंगी सोमवार को ही कर्मचारियों के पास बने हैं इसलिए सूची में विलंब हुआ.