सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं। कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं। कई बार ये हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में आपको के लिए घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफैक्ट का खतरा भी नहीं रहता है।
1. होठों का कालापन दूर इस तरह से करें और अपने होठों को सुंदर बनायें, रात को सोने से पहले अपने होंटों पर मलाई लगने से भी होठों का कालापन कुछ दिन में दूर हो जाता है। या फिर आप गुलाब की पत्तियों को पीस कर उनका लेप करने से भी होंठो का कालापन कम हो जाता है और होंठ गुलाबी नजर आने लगते हैं।
2. एलोवेरा में फ्लैवोनॉइड होता है जिसे एलोसिन कहते हैं। ये पॉलीफेनोलिक कंपाउंड त्वचा के पिगमेंटेशन की प्रक्रिया को कम कर देता है जिसकी वजह से होठों का कालापन कम हो जाता है। एलो वेरा त्वचा का इलाज करता है और कई स्वस्थ पोषक तत्व देने में मदद करता है। सबसे पहले एलो वेरा से जेल निकाल लें और फिर उसे होठों पर लगा लें। अब सूखने का इंतज़ार करें। सूखने के बाद फिर होठों को गुनगुने पानी से धो लें।
3. जिस तरह फेस की डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग करनी पड़ती है, ठीक उसी तरह लिप्स की डेड स्किन हटाने के लिए भी स्क्रबिंग जरूरी होती है। पर ध्यान रहे कि लिप्स स्क्रब करने के लिए कभी भी फेस स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप दूध और हल्दी पाउडर को मिलाकर अपने होठों पर लगाने का लिए स्क्रब तैयार करें। जिससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और अच्छे दिखने लगेगें।