जिस तरह से कोरोनावायरस फैलता जा रहा है उसका इस समय एक ही उपाय है लॉकडाउन, क्योकि इस समय कोरोनावायरस की कोई दवाई नही है, इसके चलते देश मे मोदी सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश जारी किया हुआ है। लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है। वैसे अब तक कोई खबर नहीं है कि लॉकडाउन आगे जायेगा या नहीं ,,
पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था, इसके बाद भारतीय रेल्वे की तरफ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है।
आईआरसीटीसी की एप और वेबसाइट से 15 अप्रैल से टिकट उपलब्ध हैं.ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक ही लागू होगा। हालांकि, आज सुबह केंद्र सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गयी है।