भारत में भी हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस आपदा से निपटने के लिए जहां सरकार कई तरह के कदम उठी रही हैं वही बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मदद के लिए अपना सहयोग दे रही हैं। वहीं इसी बीच 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखते हुए कुछ सलाह दी, जिसे जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
पीएम मोदी को पत्र लिखकर कही ये बात
दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए अभिनव कुमार शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर इससे लड़ने के लिए सलाह दी। उन्होंने लिखा, 'इस नाजुक वक्त में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए केंद्र सरकार को देश की सभी धार्मिक संस्थाओं को आदेश देना चाहिए कि भगवान के नाम पर जमा धन राशि में से 80% राशि को सरकार के कोष में डोनेट करें। यह सभी संस्थाओं के लिए अनिवार्य होना चाहिए।'
अभिनव ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि 'मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अगर उनके बच्चों को बचाने में पैसा लगेगा तो वे जरूर बहुत खुश होंगे। हम सभी लोगों में मानवता के प्रति ज्यादा विश्वास जगेगा।'
अभिनव ने आगे लिखा 'हमारे प्रधानमंत्री ने बताया है कि सिर्फ Social Distancing ही हमें बचा सकती है। ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि यह Lockdown थोड़ा और आगे बढ़ सकता है लेकिन इस दौरान बेहतर व्यवस्थाएं होना चाहिए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।'
स्वास्थ्य सेवा में हैं माता-पिता
बता दें कि देहरादून में रहने वाला अभिनव कुमार शर्मा सिर्फ 15 साल का है और वह 10वीं कक्षा का छात्र है। उनके माता-पिता भी स्वास्थ्य सेवा में काम करते हैं। उनका कहना है कि वह कोरोना महामारी पर चीन में हुई मौतों के बाद से ही पैनी नजर बनाया हुआ था।