इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के कारण अब वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उथल पुथल देखा जा रहा है। इसके तहत एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.14 प्रतिशत या 61 रुपए की गिरावट आई। सोना सोमवार को 43,484 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।
वहीं, सोमवार को सोने और चांदी दोनों के ही वैश्विक हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिली। कल वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव सोमवार को 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
इसके अनुसार सोमवार को चांदी की कीमतों में 1059 रुपए की गिरावट के साथ बाजार 39,835 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है। वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों की गिरावट का दौर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के तहत इन दिनों सोने-चांदी के घरेलू हाजिर बाजार बंद हैं।