दिल्ली के निज़ामुद्दीन में एक धार्मिक जलसे के आयोजन के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस का कहना है कि करीब 200 लोग बिना किसी अनुमति के यहाँ पर इकट्ठा हुए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब हमें पता चला कि इस तरह का आयोजन हुआ है तो फिर हमने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया. कई लोगों को उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल ले जाया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ निज़ामुद्दीन में तबलीग़-ए-जमात के जमावड़े में 2000 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. खालिदा चाहती हैं कि उनकी दान दी गई रकम सेवा भारती के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के गरीबों और जरूरमंदों की मदद में इस्तेमाल की जाए."
"उन्होंने यह रकम हज पर जाने के लिए जमा कर रखी थी. लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं जिसमें यह संभव नहीं हो सका. खालिदा बेगम जम्मू और कश्मीर की कुछ उन शुरुआती महिलाओं में से हैं जिन्होंने कॉन्वेंट स्कूल में तालिम हासिल की हुई है. वो कर्नल पीर मोहम्मद खान की बहू हैं जो जनसंघ के अध्यक्ष थे."
जनसंघ आरएसएस का सहयोगी संगठन था जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बना.
अरुण आनंद बताते हैं कि अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद वो महिलाओं और जरूरतमंदों की मदद करने में काफी सक्रिय हैं. उनके बेटे फारूक़ खान एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं और अभी जम्मू और कश्मीर में मौजूद लेफ्टिनेंट गर्वनर की सरकार के सलाहकार हैं.
लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही सेवा भारती के कार्यकर्ता पूरे देश में लोगों को खाना और दूसरी आवश्यक चीजें पहुँचाने में लगे हुए हैं. संघ से जुड़े कार्यकर्ता शनिवार को आनंद विहार ट्रमिनल पर भीड़ को नियंत्रित करते और उन्हें खाना देते दिखे थे.
कोरोना वायरस से गुजरात में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 69 तक बहुत चुकी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि सोमवार को छह नए मामले सामने आए हैं.
रविवार देर रात भावनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जयंती रवि ने बताया कि महिला को दिमागी बीमारी थी और दो हफ्ते पहले उन्हें स्ट्रोक आया था. गुजरात के अहमदाबाद में अब तक तीन, भावनगर में दो और सूरत में एक मौत हुई है.
कोरोना पॉजिटीव के जो नए छह मामले सामने आए हैं, उनमें पांच सिर्फ भावनगर से हैं. इन छह मामलों में से पांच लोकल ट्रांसमिशन के हैं जबकि अहमदाबाद में एक मामला अमरीका से लौटे 38 साल के एक मरीज का है.
अहमदाबाद में अब तक 23 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं वहीं राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर में नौ, सूरत में आठ, भावनगर में छह, गिर सोमनाथ में दो, कच्छ मेहसाणा और पोरबंदर में एक-एक मामले सामने आए हैं.
,
source: bbc.com/hindi