अमेरिका में कोरनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 143,532 हो गई है, जो विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग' (CSSE) के नए आंकड़ों ने यह जानकारी दी है. CSSE के आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिका में बीमारी के कारण ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 776 की मौत न्यूयॉर्क राज्य में हुई हैं.
आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि राज्य में कोरोनावायरस के 59,000 से अधिक कन्फर्म मामले सामने आए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि कोरोनोवायरस के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सामाजिक दूरी (National Social Distancing) के दिशानिदेर्शो को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा.
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे
ट्रंप ने कहा, "मंगलवार को, हम इन योजनाओं को अंतिम रूप देंगे और हमारे निष्कर्षो, डाटा सपोर्ट और अमेरिकी लोगों के लिए रणनीति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे." अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश 1 जून तक इस संकट से उबरने के रास्ते पर होगा.
व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीज' के निदेशक एंथनी फौसी ने चेतावनी दी कि देश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो सकते हैं और 1 लाख लोगों की मौत होने का अंदेशा है. CSSE अपडेट के मुताबिक, अमेरिका सहित कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 35,114 मौतें हुई हैं. फिलहाल इटली में सबसे अधिक 10,779 मौतें हुई हैं.
देखिए परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
Subscribe to us to always stay in touch with us and get the latest news about our company and all of our activities!
Powered by Veegam Software Ptv Ltd.