बांदा. बड़ोखर खुर्द गांव में कैंसर पीड़ित समाजसेवी महिला फूला देवी कोरोना वायरस को लेकर भी सक्रिय हो गई हैं. उन्होंने गांव में लगे ग्वारपाठा (एलोवेरा) की पत्तियों के गूदे से सैनिटाइजर तैयार किया है. गांव के लगभग डेढ़ सौ महिला-पुरुषों और नेशनल हाईवे से गुजर रहे मजदूरों को बोतलों में पैक करके बांटा है. फूला देवी ने बताया कि एलोवेरा में औषधि गुणों की भरमार है. इससे तैयार किया सैनिटाइजर कीटाणुओं और वायरस से बचाएगा. फूला देवी के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव (पूर्व सचिव सपा) ने बताया कि इच्छुक लोगों को वे सैनिटाइजर उनके घर तक पहुंचाएंगे. कोरोना संक्रमण के मंडराते खतरे के बीच लॉकडाउन में डाक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी और राहत व बचाव से जुड़े अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रति बच्चों ने अपना आभार और सम्मान खुद के हाथों से तैयार किए गए पोस्टर से जताया है. एसीडी स्टूडियो के बच्चे आर्या गुप्ता, अभिमान गुप्ता और अमायरा गुप्ता ने अपनी पेंटिंग के जरिये राहत कार्यों में लगे सभी कर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्हें कोरोना योद्धा बताया है.