लखनऊ. कोरोना महामारी के बढ़ते कदमों को थामने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. के साथ ही संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के इलाज व डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए भी जरूरत के हिसाब से प्रबंध किए जा रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के 4 बड़े होटलों को अधिग्रहीत किया है. इन होटलों में राजधानी के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को ठहराया जाएगा. क्योंकि इन डाक्टरों को घर व परिवार से अलग रहने को कहा गया है. होटलों का अधिग्रहण डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं पीजीआई के निदेशकों के अनुरोध पर किया गया है. लोहिया संस्थान के लिए होटल हयात और मैरियट जबकि पीजीआई के मेडिकल स्टाफ के लिए पिकाडिली व लेमन ट्री का अधिग्रहण किया गया है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों, मजदूरों को राजधानी में आइसोलेट करने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्प ग्राम कोअधिग्रहीत किया गया है. इन शेल्टर होम में बाहरी लोगों को रोका जाएगा. उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इस दौरान यहां उनके खाने-पीने आदि का प्रबंध रहेगा.