जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने रविवार को देर शाम शिविर कार्यालय में लाकडाउन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं चिकित्सा सेवाओं की स्थित की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान जनता कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाय. जमाखोरी, कालाबाजारी करने वालों एवं लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय. उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के साथ साथ एकीकृत जिला कंट्रोल रूम 05862-245753 पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थित की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि शिकायतों को सम्बंधित उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी के संज्ञान में लाते हुए उनका गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए. निस्तारण का स्पष्ट अंकन सम्बंधित पंजिका में किया जाय. उन्होंने एकीकृत जिला कंट्रोल रूम में व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने के भी निर्देश दिए. 01 अप्रैल से वितरित होने वाले निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण पूर्ण पारदर्शिता से कराये जाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय ग्रामीण क्षेत्र, अन्त्योदय शहरी क्षेत्र, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. माह अप्रैल, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न प्रति परिवार की दर से निःशुल्क वितरित किया जायेगा तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों, जो मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक हैं, उनको 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिए कि उचित दर की दुकानो के माध्यम से उक्त श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को शासनादेशानुसार दिनांक 01.04.2020 से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाय. चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए निर्देश चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार स्टाफ एवं उसके निवास, परिवहन, प्रशिक्षण तथा उपकरणों का पर्याप्त प्रबंध कर लिया जाय. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चिन्हित किये गए सभी विशेष चिकित्सालयों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाय. एल-1 के लिए चिन्ह्ति चिकत्सालयों को सेनेटाइज करके तैयार कर लिया जाय. जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची शीघ्रता के पूर्ण कराते हुए उपलब्ध कराएं.अपर जिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र में बाहर से आने लोगों की सूची तैयार कराने के निर्देश दिए. बाहर से आने वालों की शतप्रतिशत स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए. ग्राम प्रधानों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहें. रैनबसेरा में भोजन वितरण हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अलोक वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.