उरई /जलौन. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद शहरों में काम करने वाले करीब 2300 लोग जिले में आए. रामपुरा, ऊमरी, शंकरपुर चैकी, माधौगढ़ जैसे क्षेत्रों में भी लोग लौटकर आए. राठ रोड ओवरब्रिज पर भी करीब एक हजार लोग राठ, महोबा, बांदा, चित्रकूट आदि स्थानों के लिए गए. बाहर से आए लोगों की ओवरब्रिज के पास ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की. कुछ लोग जिला अस्पताल भी जांच कराने पहुंचे. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा. कुछ समाजसेवियों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए लंच पैकेट की इंतजाम किया. एआरएम केएन चैधरी का कहना है कि सुबह आठ बजे से पांच बजे तक करीब दस रोडवेज की बसों से बाहर से आए लोगों को राठ की ओर रवाना किया गया. जिले की सीमाओं पर भी रोडवेज बसें भेजी जा रही है, उन्हें भी गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. बाहर से आए लोगों की मदद के लिए कुछ लोगों ने अपने ट्रैक्टर और निजी ट्रक भी लगा दिए हैं, ताकि वे अपने घरों तक पहुंच जाए. इतने बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के आ जाने से प्रशासन के हाथ पांव फूले रहे. सीओ पुलिस बल लेकर मौके पर डटे रहे. सीएमएस डा. एके सक्सेना का कहना है कि जिला अस्पताल में भी कई बाहर से लौटे लोग जांच कराने पहुंचे, लेकिन उनमें से कोई ऐसा नहीं था, जिसे आइसोलेट किया जा सके. हालांकि सबसे कहा गया है कि वे अपने ही घरों में रहे. बाहर न निकले और लोगों से ज्यादा मुलाकात आदि न करें.