सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ट्रैंड वायरल होता ही रहता है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर कॉफी चैलेंज काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, एक यूजर ने इंस्टा पर एक नई 'डालगोना कॉफी (Dalgona coffee)' की रेसिपी शेयर की थी, जिसके बाद से ही कॉफी चैलेंंज शुरू हो गया।
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में हुए लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर ये कॉफी काफी वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं कैसे इसे आप घर पर बना सकते हैं...
क्या है #coffeechallenge
कॉफी लवर्स के लिए इस नई कॉफी की रेसिपी किसी सरप्राइज से कम नहीं है। डालगोना कॉफी ना सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। इसके टॉप पर फोम और नीचे गर्म दूध होता है। वहीं कॉफी के टॉप की लेयर में कॉफी, शुगर और हॉट वॉटर डाला जाता है, जिससे यह एयरी हो जाता है। यही एयरी नेचर दूध के ऊपर डाला जाता है लेकिन यह उसमें मिक्स नहीं होता है।
— y (@Iyienn_) March 22, 2020 घर पर कैसे बनाएं डालगोना कॉफी सामग्रीः कॉफी - 2 टेबलस्पून शुगर - 2 टेबलस्पून हॉट वॉटर - 2 टेबलस्पून कोल्ड मिल्क - आधा ग्लास आइस क्यूब विधि 1. सबसे पहले कॉफी, हॉट वॉटर और शुगर को एक बाउल में ब्लैंडर की मदद से मिक्स कर लें। 2. इसे तब तक मिलाते रहें जब तक कि इससे झाग ना निकल जाए। 3. दूध को एक ग्लास में उड़ेल दें, इसके ऊपर में आइस क्यूब रखें। 4. अब इसके ऊपर कॉफी मिक्सचर डालें और ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
घर पर कैसे बनाएं डालगोना कॉफी
सामग्रीः
कॉफी - 2 टेबलस्पून शुगर - 2 टेबलस्पून हॉट वॉटर - 2 टेबलस्पून कोल्ड मिल्क - आधा ग्लास आइस क्यूब
विधि
1. सबसे पहले कॉफी, हॉट वॉटर और शुगर को एक बाउल में ब्लैंडर की मदद से मिक्स कर लें। 2. इसे तब तक मिलाते रहें जब तक कि इससे झाग ना निकल जाए। 3. दूध को एक ग्लास में उड़ेल दें, इसके ऊपर में आइस क्यूब रखें। 4. अब इसके ऊपर कॉफी मिक्सचर डालें और ठंडी-ठंडी कॉफी सर्व करें।