अगर आपको बुखार , खांसी व जुकाम घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है. हर मरीज को कोरोना का संक्रमण हो. ऐसा महत्वपूर्ण नहीं. एक सप्ताह तक ये कॉमन कोल्ड होने कि सम्भावना है. चिकित्सक को दिखाएं व सलाह लें.
मुझे पांच दिनों से सर्दी-जुखाम है, कहीं ये कोरोना के लक्षण तो नहीं? डरने की आवश्यकता नहीं है. आसपास सफाई रखें. खांसते या छींकते वक्त नाक व मुंह को ढक लें. महत्वपूर्ण नहीं है कि खांसी-जुकाम के हर मरीज को कोरोना का संक्रमण हो. दो दिन से एक सप्ताह तक ये कॉमन कोल्ड होने कि सम्भावना है. इससे अधिक अंतराल पर डाॅक्टर को दिखाएं. -जय सिंह, इन्दिरा नगर
अस्पतालों में ओपीडी बंद है, बुखार आने पर क्या करें? बुखार के लिए अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न लगाएं. पेरासिटामोल लें, साथ ही चाय में तुलसी, गिलोये मिलाकर प्रातः काल शाम पियें, इससे लाभ पहुंचेगा.सेवन करें. बच्चों को हल्दी मिलाकर दूध दे सकते हैं. - अभय कुमार, नरही
मेरे दो दिन से बुखार व बदन दर्द है, मुंह में कोई स्वाद नहीं आ रहा है ? बुखार के लिए पेरासिटामोल दिन भर में तीन बार खाएं. बुखार आने पर कई बार स्वाद का टेस्ट नहीं आता है इसके अतिरिक्त कुछ फूड सप्लीमेंट लें और तरल पदार्थ का सेवन करें. -अनिल, जानकीपुरम
मेरे पेट में दो दिन से दर्द व मरोड़ है, खुलकर शौच नहीं हो रहा है? आप घर पर प्रातः काल शाम, भोजन के बाद टहलें. साथ ही मेडिकल स्टोर से बताई गई दवा ले लें, उससे आराम मिलेगा. यदि समस्या बनी रहे तो किसी सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में दिखवा लें.
मेरे 2-3 दिन से जुकाम, बुखार व बदन दर्द है, कोरोना की समस्या तो नहीं है? यह कोरोना का लक्षण नहीं है. आपको सामान्य फ्लू होने कि सम्भावना है इसके लिए किसी अस्पताल या मेडिकल स्टोर से दवा ले लें. 24 से 48 घंटे में आराम मिलेगा. -
मुझे बीपी, शुगर की समस्या है. ओपीडी बंद है, दवा कैसे मिलेगी? आप किसी भी सरकारी अस्पताल या सीएचसी की इमरजेंसी में जाएं व समस्या बताकर दवा ले सकते हैं. अस्पताल से दवा मिल जाएगी.
कोरोना से डरे नहीं
कोरोना को लेकर लोगों में भय है. इससे डरें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें. अपने घरों से न निकलें. लॉकडाउन का पालन करें. साफ हाथों से अपना बचाव कर सकते हैं, छींकने व खांसने के बाद हाथ जरूर धोएं. डा दीपा शर्मा
सतर्कता बहुत महत्वपूर्ण है कोरोना को लेकर सतर्कता महत्वपूर्ण है. यदि आप किसी विदेशी या बाहरी आदमी के सम्पर्क में आए हो तो जरूर सावधानी बरतें. यदि लक्षण लगे तो तुरंत ही सरकारी अस्पताल के डाक्टर या फीवर क्लीनिक में जाकर स्क्रीनिंग कराएं. डा जेडी रावत
खांसी जुकाम और बुखार से भयभीत न हो इस समय मौसम बदल रहा है. आमतौर पर हर वर्ष इस समय पर लोगों को खांसी जुकाम, बुखार व बदन दर्द की शिकायत रहती है, जो पांच-सात दिन रहता है. इसे सामान्य फ्लू के लक्षण को मानते हुए ही उपचार दिया जाता है. डा नईम अहमद शेख
इन लक्षणों को पहचानें-
-शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी -लिवर व किडनी में परेशानी -सांस में तकलीफ होना -निमोनिया के लखण दिखना -पाचन क्रिया में आकस्मित तकलीफ होना, ऐसा होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें.
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए आपके हिंदुस्तान अखबार के हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं. विशेषज्ञ चिकित्सक प्रातः काल 10 से 12 बजे तक टेलीफोन पर आपको सलाह देंगे.