1. शास्त्रों के अनुसार नीलम पहनने पर जब आपको धन लाभ मिलने लगे और नौकरी के तमाम प्रस्ताव भी आपके सामने आने लगे तो यह नीलम के शुभ होने का संकेत है। जिस व्यक्ति के लिए नीलम शुभ होता है उसके सभी काम बड़े ही आसानी से पूरे होने लगते हैं।
2. जब भी आप नीलम पहनते हैं और आपके आंखों और पैरों में तेज दर्द होने लगे तो समझ लीजिए नीलम आपके लिए शुभ नही और आप तुरन्त इसे उतार दें अन्यथा कुछ भी नुकसान हो सकता है।
3. नीलम पहनते ही यदि आपको पॉजिटिव एनर्जी महसूस हो तो समझ लीजिए यह आपके लिए शुभ है।