लॉकडाउन के कारण जहां लोग अपने घरोंं में बंद हो गए हैं वहीं जानवर सड़कों पर उतर आए हैं। कुछ दिन पहले उड़ीसा के रूशिकुलया बीच पर करीब 8 लाख Female Tortoise बीच के किनारे पर इकट्ठी देखी गई।
वहीं हाल ही में खबर आई है कि चंडीगढ़ की सड़कों पर लपड़ यानि तेंदुआ घूमते हुए देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में सुबह खाली सड़क पर तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें भेज दी गई है।
दरअसल, चंडीगढ़ के नजदीक ही जंगल भी है, जहां से जंगली जानवर खाली सड़कों पर आ रहे हैं, जो खतरनाक बात भी है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण देशभर की सड़के खाली हो चुकी हैं, जिसकी वजह से जानवर अपने ठिकानों से बाहर निकल रहे हैं।