मां के दिल को नहीं पहुंचाना चाहते तकलीफ, तो इन 4 काम को करने से बचिए

मां वो इंसान होती है, जो अपने बच्चों की खुशी में ही अपनी खुशी समझती है। किसी भी मां के लिए उसके बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं होता है। बच्चो के पैदा होने से लेकर मां की अंतिम सांस तक उसके लिए बच्चे ही प्राथमिकता होते हैं। हालांकि इसके बावजूद बच्चे जब बड़े होते हैं तो कई ऐसी चीजें करते हैं, जिनके चलते मां का दिल दुखी होता हैं। इसलिए हर संतान का ये कर्तव्य होता हैं कि वो अपने जीवन में वे सभी काम ना करे जो मां को दुखी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन सी बात हो सकती है, जिससे मां को दुख पहुंच सकता है।

बत्तमीजी से बात एक मां हमेशा अपने बच्चों को मेरा लाडला, मेरा लाडला बेटा, राजा बेटा, परी, बेटी रानी से संबोधित करती है। ठीक इसका उल्टा यदि संतान माता से बत्तमीजी के साथ बात करने लगते हैं तो उसका दिल पूरी तरह से टूट जाता है। हो सकता है इसका इजहार वो आपसे भले ही न करें लेकिन अंदर से उन्हें बहुत बुरा लगता है। इस वजह से अपनी मां से हमेशा तमीज से ही बातचीत करें।
केयर और प्यार ना करना चाहे हालात कैसे भी हो एक मां हर वक्त अपने बच्चों से प्यार करती है। बीमार होने के बावजूद भी वो अपने बच्चों को भूखा नहीं सोने देगी। आपकी उम्र चाहे कितनी ही क्यों न हो जाए मां के दिल में आपके प्रति प्यार हमेशा एक जैसा ही रहेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुजुर्ग मां पर ध्यान नहीं देते हैं और सेवा नहीं करते हैं। यह बिल्कुल गलत है। एक संतान होने के नाते आपका दायित्व है कि आप उनका अच्छे से ख्याल रखें।
गलत काम करना किसी भी मां का संतान गलत काम या जुर्म की राह पर निकल जाए तो उसके दिल पर बहुत बूरा असर पड़ता है। हर मां की चाहत होती है कि वो अपने बच्चे पर गर्व करे। ऐसे में यदि उसका बच्चा शर्म से सिर झुकवा दे तो उसे बहुत दुख होता है। इसलिए आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे की मां को बेइज्जती का सामना करना पड़े।
घर का बंटवारा किसी माता के लिए उसके सभी संतान एक सामान होते हैं। ऐसे में यदि कोई घर के बंटवारा और अलग-अलग रहने की बात करने लगे तो मां बहुत दुखी हो जाती है। आपको कोशिश करना चाहिए कि आप सभी भाई-हन मिलकर रहें ताकि मां खुश रहे।

अन्य समाचार