दुनियभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
आज तक पर छपी खबर के अनुसार, दुनिया में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इटली में जहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है तो वहीं स्पेन में कोरोना वायरस (COVID-19) से अभी तक साढ़े छह हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने इटली और स्पेन समेत तमाम देशों को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया है। दुनियाभर में 7 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
दुनिया में 7 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव। इटली में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार पार। अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 7 लाख पार कोरोना वायरस के कारण दुनिया में कोहराम मचा हुआ हैै। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख से ज्यादा हो चुकी है।
अब तक 704,095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक 33,509 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में बढ़ सकता है लॉकडाउन इतालवी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का विस्तार कर सकते हैं क्योंकि देश में मौतों की संख्या 10,779 और संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है।
दरअसल, रविवार को इटली में नई 756 मौतें दर्ज की गई। वहीं 5217 नए पॉजिटिव मामले के साथ ही इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97,689 हो गई।
फ्रांस में 292 नई मौतें फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण 292 नई मौतें दर्ज की गई है। इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2606 पहुंच गई है।
हुबेई प्रांत में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू चीन में कोरोना वायरस का आतंक अब लगभग थम चुका है। इस बीच चीन ने रविवार को हुबेई प्रांत में अपनी राजधानी वुहान को छोड़कर घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया है।
जर्मनी में एक मंत्री ने की आत्महत्या जर्मनी के हेस्से राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोनो वायरस से आर्थिक गिरावट का सामना करने के तरीके पर गहरी चिंता बनने के बाद आत्महत्या कर ली है। 54 वर्षीय शेफर, शनिवार को एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए।
स्पेन में एक दिन में रिकॉर्ड 838 मौतें कोरोना वायरस का कहर स्पेन में भी देखने को मिल रहा है। स्पेन में कोरोना से 24 घंटे में रिकॉर्ड 838 मौतें दर्ज की गई है। इसके साथ ही स्पेन में मरने वालों की संख्या 6528 हो गई है।
ईरान में बढ़ा मौत का आंकड़ा ईरान में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब ईरान में कोरोना वायरस से 123 नई मौतें दर्ज की गई है। इसके साथ ही ईरान में अब तक कोरोना वायरस से 2640 मौतें हो गई है।
साभार- आज तक