नई दिल्ली/प्रियंका। कोरोना वायरस के खतरे ने सभी को परेशान कर रखा है। चीन के वुहान शहर से शुरू होकर दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाला कोविड-19 विश्व के 145 से ज्यादा देशों में कहर बरपा रहा है। ऐसे में दुनियाभर के डॉक्टर कोरोना का इलाज खोजने में लगे हैं।
इस बीच एक डेली मेल पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई जिसमें यह कहा गया है कि न्यूयॉर्क में कोरोना के मरीजों को ठीक करने के पीछे विटामिन-सी की डोज हाथ है। इस रिपोर्ट की माने तो हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए विटामिन-सी का सेवन किया जाता है। जो हम रोज ही अपने भोजन में शामिल करते हैं। ये विटामिन शरीर को बिमारियों से लड़ने के सहायक बनाता है। इसी विटामिन को डॉक्टरों ने अब कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल किया है, जिसके परिणाम भी बेहतर मिल रहे है।
Corona Live: स्पेन में कोरोना को कहर जारी, महज 24 घंटों में रिकॉर्ड 838 लोगों ने तोड़ा दम
जानकारों ने दी सलाह इस बारे में सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो का भी यही कहना है। ल्यूक कौटिन्हो जाने माने ब्लोगर भी है। उनके ब्लॉग पर इस तरह की कई जानकारियां मिल सकती है। जैसे उन्होंने काली चाय को इम्यूनिटी बूस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका बताया है। उनका मानना है कि गलत खानपान और आदतों के कारण हम अपनी इम्यूनिटी खराब कर लेते हैं, जिससे जब वायरस और बैक्टीरिया हम पर अटैक करते हैं, तो शरीर अपनी रक्षा नहीं कर पाता है।
लॉक डाऊन में पूरी करें नींद, गहरी नींद से दूर हो सकती हैं कई बीमारियां
फेफड़ों को साफ रखना जरुरी इतना ही नहीं, उन्होंने एक वीडियो जारी कर फेफड़े साफ रखने के कुछ टिप्स दिए है। दरअसल, वो मानते हैं कि कोरोना के दौरान और अगर कोरोना से बचना है तो आपको अपने फेफड़े साफ रखने होंगे। अगर आपको जुकाम या कफ है तो फेफड़ों का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है। वो बताते हैं कि अगर हम अपने फेफड़ों को ठीक रख सकें और अपनी इम्यून पॉवर को बढ़ा सके तो हम कोरोना से लड़ सकते हैं।
Corona Effect से बेअसर है डौनाल्ड ट्रंप,कहा-अमेरिका को लॉकडाउन करना सही नहीं
अपनाएं ये आसान टिप्स -मेथी के बीजों का करें बेहतर इस्तेमाल, वो कहते हैं कि फेफड़ों को साफ रखने के लिए मैथी दाने का प्रयोग करें। इसके लिए मैथी दानों को रात भर भिगोने के लिए छोड़ दें और सुबह इसे उबाल लें। 5 मिनट के बाद इसे छान कार पीये। ऐसा आपको रोज एक या दो बार करना होगा।
-इसके अलावा योग करें। योग में खास कर प्राणायाम करें। ये आपके अंदर ऑक्सिजन का संचार बढ़ाएगा। इससे आपके फेफड़े भी स्वस्थ रहेंगे।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया को दक्षिण कोरिया से सीखना होगा
-इसके अलावा रोज खाने पानी से यानी नमक के पानी के गरारे करें। आप पानी में कोई भी नमक जैसे सेंधा या काला नमक भी प्रयोग कर सकते हैं।
View this post on Instagram
Breaking down excess mucous and keeping your lung and immune system strong
A post shared by Luke Coutinho - Lifestyle (@luke_coutinho) on Mar 26, 2020 at 12:51am PDT
-इसके बाद भाप ले सकते हैं। यानी डीप स्टीम इनहेलेशन भी आपको फायदा पहुंचाएगा। इसके लिए आपको गर्म पानी में विक्स, या इन्हेल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाली दवा को पाने में डाल कर, तौलिये से सर ढक कर भाप लेनी होगी। कुछ मिनट तक ऐसा करने के बाद इस क्रिया को 3 से 4 बार दोहराएं। ये आपको कफ, बंद नाक और खांसी से राहत दिलाएगा।
यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
Corona Virus: भारत में जल्द बिगड़ेंगे कोरोना से हालात अगर ये बात नहीं मानी तो...
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
मिल गया कोरोना का इलाज! इस विटामिन की डोज से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज
अपने शहर की प्राइवेट लैब पर ऐसे करा सकते हैं आप कोरोना संक्रमण की जांच, इतनी होगी फीस
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ा, पढ़े खास रिपोर्ट
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी