नई दिल्ली
देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने के लिए भारतीय रेलवे भी आ गया है। भारतीय रेल ने देश के 17 जोन में अलग-अलग जगह 673 रेल कोचेज को आइसोलेशन बनाने का काम कर दिया है।
भारतीय रेल ने आज साफ किया कि 17 Zones में 637 Coaches को आपातकालीन अस्पतालों में तब्दील किया है, जिनकी क्षमता 6370 बेड वाले हॉस्पिटल के बराबर होगी। इनमें पानी, खाना, दवाइयाँ, वेंटिलेटर सब सुविधा होंगी। भारत बड़ी चुनौती के लिये तैयार हो रहा है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय रेल के तैयार डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए अपील की गई थी, जिस पर कार्य करते हुए भारतीय रेल ने 2 दिन में यह कार्य कर दिखाया है।
इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो बचे हुए रेल के डिब्बों को भी आगे आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। रेलवे के फैक्ट्री वार्ड में वेंटीलेटर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।
report this ad