ब्लॉक कर्मचारियों के बनेंगे पास,घर से निकलकर करना होगा काम

रामनगर.ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को घरों से निकलकर काम करना होगा इसके लिए उनके पास बनेंगे. सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साफ सफाई सहित अन्य कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें निभानी होगी. बीडीओ रामनगर कमलेश कुमार ने इस संदर्भ में सभी से बात कर वाट्सएप पर फोटो मंगवाए हैं. उन्हें जिले पर भेजकर पदनाम के साथ डयूटी व वाहन पास बनवाया जाएगा. संभावना है कि सोमवार को ही पास बनकर आ जाएं ताकि सभी कर्मचारी गांवों में निकल कर कार्य देखें. बता दें कि लाकडाउन के बाद ब्लॉक के सचिव, रोजगार सेवक,सफाईकर्मी,एडीओ व अन्य कर्मचारी अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे. उनका पास व वाहन का पास न होने से उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही थी .जब जिलाधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया कि सारे लोग गांव में साफ-सफाई सहित होम क्लोरोटाइन्न किए गए लोगों पर निगाह रखी जाएगी तो सभी की ड्यूटी अनिवार्य हो गई. सचिवों को भी गांवों में जाकर दवा आदि छिड़काव को कहा गया. इसी को देखते पास बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई और रविवार को सभी के फोटो व्हाट्सएप पर मंगवाए गए.उन्हें बनवाकर पदनाम सहित बाराबंकी भेजा जाएगा .उम्मीद है कि सोमवार को पास बनकर आ जाएंगे और सबके वाट्सएप पर सेंड कर दिया जाएगा. इसी के बाद सफाईकर्मी, सचिव काम शुरू कर देंगे .ब्लॉक में गांव के राशन कार्ड रखे हैं जिन्हें वितरण भी कराया जाएगा ताकि फर्स्ट अप्रैल से गरीबों को राशन मिलने में दिक्कत न हो. इसके लिए भी पत्र जारी कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि सोमवार से सभी के पास बन जाएंगे. उम्मीद है कि उसी दिन लोग गांव में पहुंचकर अपना अपना काम शुरू कर देंगे. सरकार के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए लोगों की मदद होगी.

अन्य समाचार