कोरोना से महाराष्ट्र में एक महिला की मौत, कुल मरीजों की संख्या हुई 193

मुंबई.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला को पिछले तीन-चार दिन से सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस कारण शनिवार को उसे मुंबई के बीएमसी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां 24 घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई है. वहीं राज्य में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 193 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि 12 नए मरीजों में से पांच मरीज पुणे, चार मुंबई और एक-एक सांगली, जलगांव और नागपुर में सामने आए हैं. राज्य में सबसे अधिक 77 संक्रमित मुंबई में हैं. इसके बाद सांगली में 25 मामले, पुणे में 24, पिंपरी चिंचवड़ में 12, नागपुर में 12, कल्याण-डोम्बिवली में सात, नवी मुंबई में छह, ठाणे में पांच, यवतमाल और वसई-विरार में चार-चार, अहमदनगर में तीन, सातारा और पनवेल में दो-दो, उल्हासनगर, औरंगाबाद, रत्नागिरी, पुणे ग्रामीण, सिंधुदुर्ग, पालघर, कोल्हापुर, गोंदिया और जलगांव में एक-एक मामले हैं. एक मरीज गुजरात का है.

अन्य समाचार