सेना ने वितरण किया सामान

आयुध भंडार किला के अंतर्गत सेना की तरफ से संगम या आसपास जहाँ श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को देश में वैशिष्ट्य संक्रमणके उपजे महामारी रूपी कोरोना वायरस के बचाव में पुरे भारत में लाक डाउन में प्रयागराज में बाहरी लोग और श्रमिकों और निर्धन जरूरत मंद के लिए किला ओ0डी0फोर्ट यूनिट की तरफ सेना की तरफ से दुख की धड़ी मे भारतीय सेना ने खाने का पैकेट और जरूरतमंद आइटम सेना अपने वाहन से संगम किनारे और कीटंगज और दांरागज और मलीन बस्ती के साथ साथ गरीब लोगों को इस विकट परिस्थिति में शामिल हों कर देश मे मानवीय मूल्यों का निर्रवहन करने के दिशा में अपने काम के बल पर अग्रणी श्रेणी में खड़ी है. मौजुदा समय में प्रयागराज में सरकार के कोरोना वायरस के सरकार के द्वारा गाईड लाईन और बचाव के लिए भी प्रेरित कदम वहुत ही सराहनीय कदम है सेना अक्सर प्रयागराज के अंतर्गत जिलो में सेना के रिटायङ जवानो और युद्ध में शहीद परिवार के आश्रित परिवार और गरीब लोगों के लिए सामूहिक सामान और बुनियादी सामग्री को लेकर उनके परिवार को देती है और कुभ मेला में देश के श्रद्धालुऔ के लिए देश में भारतीय सेना के जवानो के पराक्रम को और देश के सीमा की रक्षा में न्योछावर रण बाकुरो के यश का बोध कराने के लिए और कुभ मेला के आयोजन हेतु उत्कृष्ट कार्य करती है किला ओ0डी0फोट कर्मचारीयूनियन यूनियन के महामंत्री श्री योगेश चंद्र यादव ने बताया कि भारत के आयुध भंडार में अपने कार्ययो के बल पर अग्रणी श्रेणी में अपना नाम दर्ज करायी है और मध्य कंमान के कंमान अधिकारी ले0 जनरल आई 0 एम0 घुमन पी0 वी0 एस0 एम0 ए0 वी0 एस0 एम0 जनरल आॅफिसर कमांडिंग इन चीफ के द्वारा युनियन को साइटेशन अवार्ड से नवाजा गया और भारतीय सेना मे आगे भी अग्रणी श्रेणी में खड़ी रहेगी.

अन्य समाचार