डीएम व एसपी बाराबंकी ने लिया तहसील रामनगर इलाके का हाल,एसडीएम को दिए निर्देश, कहा होम डिलीवरी चालू करवाएं

रामनगर बाराबंकी. डीएम व एसपी द्वारा रामनगर तहसील क्षेत्र का भृमण कर एसडीम व सीओ से इलाके के हालातों पर चर्चा की .एसडीएम से कहा कि होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू करवाएं.सभी सूचनाएं समय समय पर देते भी रहें. कंही ढिलवाही न हो.डीएम आदर्श सिंह व एसपी अरविंद चतुर्वेदी तहसील गए जंहा एसडीएम आनन्द वर्धन, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार से वार्ता की. इसके बाद थाना परिसर,रामनगर बाजार व जिले का बॉर्डर देखने पँहुचे. तहसील के अधिकारियों से कहा कि सतर्कता बरतते रहें .किसी प्रकार की लापरवाही न हो.सीओ ने व्ययवस्था कर भोजन पैकेट बंटवाना शुरू किया: रामनगर के सीओ एस के राय व कोतवाल संजय वर्मा ने लोगों से मिल कर उनके सहयोग से हाइवे पर जाने वाले सुदूर इलाके से गोंडा बहराइच पैदल जा रहे यात्रियों को पूड़ी सब्जी बनवाकर उन्हें डिब्बों में पैक कराकर बंटवाना शुरू करवाया. प्रधान दीपू अवस्थी व मण्डल अध्यक्ष कमलेश शुक्ल व्यवस्था में लगे हुए है. गनेशपुर हाइवे पर बन्द होटल में यह व्यवस्था शुरू की गई है. 14 अप्रेल तक इसे चलाने की योजना है.

अन्य समाचार