दुकानदारों के बनाए गए वाहन पास

,रामनगर. कस्बे के तीन दुकानदारों के वाहन पास बनकर आ गए हैं. जिससे बाहर से आटा, दाल, तेल व अन्य जरूरी सामान लखनऊ से लाया जाने लगा है. बाहर से सामान आने के चलते कस्बा सहित आस पास के छोटे दुकानदारों को अब राहत रहेगी. अन्य जगहों पर भी ऐसे ही पास की दरकार है.लखनऊ,कानपुर से सामान न आने के चलते आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी थी जिससे वाहन पास माल लाने के लिए जरूरी हो गए थे. कस्बे में तीन दुकानदारों ने वाहन पास के लिए डीएसओ के पास आवेदन किया था.इनके वाहन पास रविवार को वाट्सएप पर भेजे गए. व्य्यापरियों द्वारा आटा तेल मंगवाया भी गया. अन्य सामान भी मंगवाने की तैयारी है. अभी फल,सब्जी आदि अन्य जरूरी सामान लाने के लिए भी वाहन पास की आवश्यकता बनी हुई है. अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी है कि लखनऊ कानपुर के बड़े उद्यमी सामान देते रहें यह भी वह सुनिश्चित करे.समान देने में आनाकानी न करें.

अन्य समाचार