कोरोना वायरस हवा, चीजों और कपड़ों के अलावा रुपयों पर भी काफी समय तक मौजूद रहता है। ऐसे में जरूरी है लॉकडाउन के दैरान भी कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें, क्योंकि आपकी छोटी से गलती के कारण कोरोना आपको घर बैठे भी अपनी चपेट में ले सकता है।
जैसा कि आप सब जानते हैं सब्जी या फिर कोई भी सामान लेते वक्त हम दुकानदार को पैसे अदा करते हैं। मगर आने वाले कुछ दिनों तक सब्जी, दूधवाले और किसी भी दुकानदार को पूरे पैसें पकड़ाएं, बड़ा नोट न दें, ताकि उससे छुट्टे पैसे आपको वापिस न लेने पड़ें।
हो सके तो Google Pay या Paytm जैसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Apps का इस्तेमाल करें।अपने जान पहचान के दुकानदार को बाकी बचे पैसे डायरी में लिखवा दें। जितना हो सके किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ लगे नोट को मत छुएं|
नाखून चबाना
कुछ लोगों को नाखून चबाने की खराब आदत होती है। ऐसे में इन दिनों अच्छा मौका है कि आप अपनी इस बुरी आदत से पीछा छुड़वा लें। अपने नाखून भी इन दिनों काटकर रखें। नाखूनों में वायरस बहुत लंबे समय तक टिका रहता है।
तो इस तरह लॉकडाउन के दौरान भी अपनी हाइजीन का खास ध्यान रखें। ताकि घर बैठे आप स्वस्थ और खुश रहें।