मार्च महीने में लॉन्च हुए है ये बाजार में ये 5G हैंडसेट्स, जाने

स्मार्टफोन मार्केट में इस महीने कई हैंडसेट्स लॉन्च किए गए. इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे थे जिहें 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया. हालांकि, अभी इन स्मार्टफोन्स ने हिंदुस्तान में दस्तक नहीं दी है

लेकिन जल्द ही इन्हें भारतीय बाजार में भी उतारे जाने की उम्मीद है. इनमें Vivo Nex 3S 5G, Nubia Red Magic 5G, Nokia 8.2 5G आदि स्मार्टफोन्स शामिल हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि अभी तक हिंदुस्तान में कोई 5G फोन लॉन्च नहीं किया गया है. भारतीय बाजार में iQOO3 व Realme X50 Pro को पिछले महीने उतारा जा चुका है. लेकिन आज हम आपको मार्च महीने में Smart Phone बाजार में लॉन्च हुए 5G हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं.
Vivo Nex 3S 5G: इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व स्नैपड्रैगन X55 मॉडम से लैस है. फोन को 12 जीबी तक की रैम के साथ पेश किया गया है. मूल्य की बात करें तो इसका पहला 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 4998 RMB यानी करीब 53,261 रुपये में पेश किया गया है. फोन का दूसरा वेरिएंट जो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी मूल्य 5,298 RMB यानी करीब 56,458 रुपये है.
Nubia Red Magic 5G: यह एक गेमिंग Smart Phone है. यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16 जीबी तक की रैम व 144Hz रिफ्रेश रेट जैसे विशेषता के साथ पेश किया गया है. इसकी शुरुआती मूल्य 3,799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है. इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी मूल्य 3799 चीनी युआन यानी करीब 40,300 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी मूल्य 4099 चीनी युआन यानी करीब 43,500 रुपये है. तीसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी मूल्य 4399 चीनी युआन यानी करीब 46,700 रुपये है. यह फोन चार वेरिएंट में आता है. ऐसे में इसका चौथा वेरिएंट 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी मूल्य 4999 चीनी युआन यानी करीब 53,000 रुपये है
Nokia 8.2 5G: यह कंपनी का पहला 5G Smart Phone है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865G प्रोसेसर से लैस यह फोन इंटीग्रेटेड 5G सॉल्यूशन के साथ आता है. इसके साथ ही यह फोन Nordic डिजाइन के साथ बनाया गया है. मूल्य की बात करें तो फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की शुरुआती मूल्य 559 यूरो यानी करीब 47,794 रुपये है.
ZTE Axon 11 5G: इस फोन को चाइना में लॉन्च किया गया है. स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 4000 एमएएच की बैटरी से लैस यह Smart Phone 2698 चीनी युआन यानी करीब 28,890 रुपये की शुरुआती मूल्य में पेश किया गया है. यह मूल्य इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की है. वहीं, इसके दूसरे यानी 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की मूल्य 2998 चीनी युआन यानी करीब 32,110 रुपये है. इसके तीसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी मूल्य 3398 चीनी युआन यानी करीब 36,390 रुपये है.
Redmi K30 Pro 5G: इस फोन को भी चाइना में ही लॉन्च किया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 8 जीबी तक से लैस है. वहीं, इसकी मूल्य 2,999 चीनी युआन यानी करीब 32,500 रुपये से प्रारम्भ होती है. यह इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य है. फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आत है. इसकी मूल्य 3,399 चीनी युआन यानी करीब 36,000 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी मूल्य कीमत 3,699 चीनी युआन यानी करीब 40,000 रुपये है.

अन्य समाचार