Huawei ने किया अपनी i P40 Series बाहरी मार्केट में लॉन्च, जाने कीमत

Huawei P40 Series बाहरी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसमें तीन Smart Phone Huawei P40, Huawei P40 Pro Plus व Huawei P40 Pro शामिल हैं. हुवावे पी40 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

व 100एक्स जूम सपोर्ट के साथ आता है. तीनों फोन को ग्लॉसी व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, मैट व गोल्ट कलर वेरियंट में उतारा गया है. Huawei P40 की शुरुआती मूल्य 799 यूरो, P40 Pro की 999 यूरो व P40 Pro Plus की 1,399 यूरो है.
Huawei P40 Pro Specifications
इसमें 6.58 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz व रिजॉल्यूशन 1200×2640 पिक्सल है. फोन में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज उपस्थित है. फोन में Kirin 990 प्रोसेसर का प्रयोग है. फोटो के लिए चार रियर कैमरा है. इसमें पहला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 5x जूम के साथ है. वहीं दूसरा 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस ToF सेंसर व चौथा 50मेगापिक्सल का कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. मिलेगा. फोन में वीडियो मोड में ऑडियो जूम व बोकेह मिलेगा. क्षमता के लिए 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग व 40W का टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है.
Huawei P40 Pro Plus Specifications
इसमें 6.58 इंच की ऑक्टा फ्लेक्सी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें Kirin 990 प्रोसेसर का प्रयोग है जो 5जी सपोर्ट के साथ है. क्षमता के लिए 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग व 40W के टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए रियर में Leica का अल्ट्रा विजन फीचर के साथ 6 रियर कैमरा दिया गया है. इसमें पहला 50 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल, चौथा 8 मेगापिक्सल इसके अतिरिक्त एक ToF सेंसर व एक कलर सेंसर भी उपस्थित है. इस तरह फोन में 6 रियर कैमरे हैं. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मौदूज है.
Huawei P40 Specifications
इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस फोन में Kirin 990 प्रोसेसर का प्रयोग है व क्षमता के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Leica अल्ट्रा विजन, दूसरा 16 मेगापिक्सल व तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज उपस्थित है.

अन्य समाचार