गुरुवार को चीनी टेक कंपनी हुवावे ने ऑनालाइन इवेंट में तीन Smart Phone समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए. कंपनी ने हुवावे पी40 सीरीज लॉन्च की, जिसमें हुवावे पी40, पी40 प्रो व पी40 प्रो प्लस शामिल हैं.
इसमें किरिन 990 5जी चिपसेट दिया गया है, जिसकी बदौलत तीनों ही फोन 5जी कनेक्विविटी व वाई-फाई 6 को सपोर्ट करते हैं. हुवावे पी40 प्रो व पी40 प्रो प्लस में क्वाड-कर्व ओवर फ्लो डिस्प्ले मिलता है जो इसे बेजल लेस लुक देते हैं. तीनों ही फोन फोटोग्राफी फोकस्ड है. हुवावे पी40 में तीन रियर कैमरें मिलेंगे तो पी40 प्रो में चार व पी40 प्रो प्लस में पांच रियर कैमरे मिलेंगे. तीनों ही Smart Phone में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है.
हुवावे P40 5G सीरीज: वैरिएंट वाइस कीमत
हुवावे P40 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने सभी मॉडल्स को सिंगल वैरिएंट में उतारा है. हुवावे पी40 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसमें तीन ग्लोसी कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, डीप सी ब्लू व आइस व्हाइट के साथ दो मैट कलर ब्लश गोल्ड व सिल्वर फोरेस्ट कलर शामिल है.
हुवावे P40 प्रो 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
यह 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा. यह भी हुवावे पी40 जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
हुवावे P40 प्रो प्लस 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
यह 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है. यह दो कलर ब्लैक सेरामिक व व्हाइट सेरामिक कलर में उपलब्ध है.