दरवाजे का हैंडल बना सकता है आपको कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार

कोरोनावायरस का संक्रमण कहां-कहां व कैसे होने कि सम्भावना है, इसे समझाने के लिए इजरायल की हेल्थ मिनिस्ट्री एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में लाल रंग को कोरोना वायरस के तौर पर दिखाया गया है.

वीडियो के मुताबिक, कैसे एक कोरोना संक्रमित इंसान से वायरस धीरे-धीरे सारे देश में फैलने लगता है,इसकी जानकारी दी गई है. वायरस का संक्रमण दरवाजे के हैंडल से भी होने कि सम्भावना है.
वीडियाे में सलाह दी गई है टिशु पेपर का प्रयोग करें व दिन में बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें. इस वीडियो को इजरायल की एक जर्नलिस्ट नोगा ने शेयर किया है. एक मिनट के वीडियो में बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अन्य समाचार