बक्सर : थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा गत एक माह के अंदर शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई अप्रत्याशित कार्रवाई का प्रभाव अब धीरे-धीरे दृष्टिगोचर होने लगा है। यहां तक कि कुछ ने गांधीगिरी का रास्ता भी अपनाना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में सोमवार को पैगंबरपुर पंचायत के नगरपुरा गांव निवासी अवैध शराब कारोबारी रिकू सिंह ने थाने में शपथ पत्र देकर आज से शराब क्रय-विक्रय नहीं करने का संकल्प लिया है।
उसका कहना है कि विगत कई वर्षों से चोरी-छिपे इस धंधे में संलिप्त था। कम समय में धनवान बनने की चाहत के कारण जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। लेकिन, अब इस धंधे को करना तो दूर उसके बारे में सोचना भी मेरे लिए असहज है। इतना ही नहीं, उसने शपथ पत्र में यह भी कहा है कि यदि मेरे बारे में किसी भी स्त्रोत से शराब क्रय विक्रय से संबंधित पुलिस को कोई जानकारी प्राप्त हुई तो वह हर दंड सहने से गुरेज नहीं करेगा। इसके अलावा पुलिस को भरपूर सहयोग का भी उसने आश्वासन दिया है। हालांकि, इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रकार से उसकी परीक्षा भी ली। परंतु, वह अपने संकल्प पथ पर अडिग रहा। थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि शपथ पत्र देने वाला युवक पिछले कई वर्षों से चोरी-छिपे शराब का क्रय-विक्रय करता था। शपथ पत्र के आधार पर उसे एक मौका सुधरने के लिए दिया गया है। ऐसी भी सूचना मिल रही है कि कुछ अन्य भी इसी तरह गांधीगिरी की राह अपनाने वाले हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इस धंधे में संलिप्त कारोबारी बख्शे नहीं जाएंगे और पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
कोरोना की गंभीरता को हल्के में ले रही नगर परिषद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस