रानी ने नए कॉलेज में एडमिशन लिया, अगले दिन प्रिंसिपल उसके घर आया

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था

टीचर - बोर्ड में 55 लिखो,
संता - सर कैसे लिखते हैं
टीचर - 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
संता - ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर - अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
संता - सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा  
===============================
रानी ने नए कॉलेज में एडमिशन लिया,
अगले दिन प्रिंसिपल उसके घर आया
पापा - तेरी कॉलेज से बहुत शिकायत आई है
रानी - क्यों ? मैं तो कुछ भी नहीं करती,
पापा - कमीनी यही तो शिकायत है, कुछ नहीं करती  
===============================
संता 5 साल बाद गाँव लौटा
संता - अरे ये तो मेरा प्लाट था
बंता - प्लॉट पे तेरा नाम लिखा था के
संता - लेकिन तुमने यहाँ घर कैसे बना लिया मेरा प्लाट कहाँ गया
बंता - . . . . मेरे घर के नीचे दब गया होगा निकाल ले  
===============================
बंता (5 स्टार होटल में) - तंदूरी चिकन ला दे पाजी
वेटर - और कितना खाओगे पैसे तो हैं ना ?
बंता - चिंता मत कर ओये खाना खाने के बाद
वेटर - बिल भरो
बंता - अरे यार मैँ अपना पर्स घर ही भूल आया
वेटर - 2 साल पहले इस होटल में मेरे साथ भी यही हुआ था सर
बंता - फिर
वेटर - . . . . तब से मैं यहीं बर्तन साफ़ करता हूँ अब आपकी बारी है  
===============================
लाजो (रोते हुए) - मैं तो बरबाद हो गई
बंता - अरे जानेमन हुआ क्या ?
लाजो - मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
बंता - धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लाजो - तुम कुछ करो ना ?
बंता - . . . . ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूँ   फिर दे लात दे घूंसा 
===============================
लड़की - भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
बंता - ये लो मैडम जालीदार साड़ी है
लड़की - वाओ कितने की है ?
बंता - 2 हजार की
लड़की - भैया सही पैसे लगाओ मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूँ
बंता - . . . . कुछ तो रहम करो मैडम ये दुकान कल ही नयी खुली है  
===============================

अन्य समाचार