काजल ने अपने कालू से लड़ाई कर ली
काजल ने अब कालू को फोन लगाया तो कालू ने फोन काट दिया
काजल ने फिर लगाया और बोली - बोलो ना बाबू , फोन क्यों काट रहे हो ?
फिर फोन कट गया
काजल ने फिर लगाया - क्या हुआ बाबू ? मैं खाना नहीं खाऊंगी बात नहीं करोगे तो
फिर फोन से आया धमाकेदार जवाब, .. . . . मैं तेरे बाबू की अम्मा बोल रही हूँ कमीनी तेरा बाबू टॉयलेट में है कम से कम पोट्टी को कर लेने दे शांति से
=========================
बंटू - पापा जरा 500 रुपये देना
पापा - क्या करेगा 500 का ?
बंटू - मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है मैं भी खुलाऊँगा
पापा - कहाँ पर ?
बंटू - , , , , सिगरेट वाले की दुकान पे
=========================
बीवी - अजी सुनते हो
पति - क्या हुआ क्यों सुबह सुबह चिल्ला रही हो
बीवी - रात मैंने एक सपना देखा
पति - ऐसा क्या देखा ?
बीवी - मैंने तुम्हारे लिए पसंदीदा खाना बनाया है और तुम्हें अपने हाथ से खिला रही हूँ और पैर भी दबा रही हूँ
पति - अब तो मुझे पक्का यकीन हो गया
बीवी - किस बात पे ?
पति - . . . . कि सपने कभी सच नहीं होते
=========================
संता का एक बेटा वकील और दूसरा डॉक्टर बन गया
बंता - भाई तेरे तो अच्छे दिन आ गए एक बेटा वकील और दूसरा डॉक्टर जो बन गया है
संता - अरे दिन नहीं कमीने ये तो और भी बुरे दिन आ गए
बंता - क्यों कैसे ?
संता - . . . . कल मेरी कार से टक्कर हो गयी,
एक टांग टूट गयी, अब डॉक्टर बेटा बोल रहा है
टांग काटनी पड़ेगी और वकील बेटा बोल रहा है
थोड़ी सेप्टिक और हो जाने को पैर में ताकि कार वाले से अच्छा जुर्माना ले सकें
=========================
कालू शाम को दबे पाँव घर में घुसा,
घुसते ही बीवी की आँखों पर हाथ रख दिया,
लाजो प्यार से बोली - राजू
कालू गुस्से में - राजू नहीं मैं हूँ
लाजो तुरंत बात पलट के बोली- . . . . अरे सॉरी , वो मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब आये हैं
=========================