काजल सजधज के रेलवे स्टेशन गयी,
काजल - लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर - 10 बजे,
काजल - अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर - 2 बजे,
काजल - अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर - 2:30 बजे , क्यों ? जाना कहाँ है ?
काजल - जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है
स्टेशन मास्टर बेहोश
==============================
संता अपनी माँ के साथ बाजार जा रहा था,
संता - मम्मी मैं दिवाली पे इस दुकान से पटाखे खरीदूंगा,
माँ - नालायक, ये दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है,
संता - अरे नहीं , कल पापा बोल रहे थे कि यहाँ एक से एक धांसू पटाखे मिलते हैं
==============================
कालू भागा भागा डॉक्टर के पास गया,
कालू - डॉक्टर साब, मेरे कान में मटर का पौधा उग आया,
डॉक्टर - ऐसा कैसे हो सकता है?
कालू - आप खुद देखिये डॉक्टर,
डॉक्टर - ये तो बड़ी अजीब बात है?
कालू - अजीब बात तो है ही क्यूंकि मैंने तो टमाटर के बीज कान में डाले थे
डॉक्टर बेहोश
==============================
राजू पुलिस में भर्ती हो गया,
राजू ने इंस्पेक्टर को फोन लगाया -
साहब यहाँ एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,
इंस्पेक्टर - क्यों ?
राजू - जी उसका पति पौंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था,
इंस्पेक्टर- तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया ?
राजू - जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है
==============================
लाजो की नयी नवेली शादी हुई,
रात को सोते टाइम पिंकी रोमांटिक होकर बोली - अजी सुनते हो क्या?
पति - क्या हुआ ?
लाजो - कुछ ऐसा करो जो पसीना आ जाये,
पति उठा और पंखा बंद करके सो गया
हाहाहा हाहाहाहा
==============================
राजू एक दुकान के बगल में बहुत देर से खड़ा था
लड़की आई - क्या कर रहे हो ?
राजू - मोटीवेट कर रहा हूँ ?
लड़की - वाओ किसको कर रहे हो ?
राजू गुस्से में आँख लाल करके बोला-
अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूँ 1 घंटे से ..
==============================