टीपू पड़ोस के होटल में पहुंचा और मैनेजर से
बोला : अंकल जी.. मुझे थोड़े से प्याज के छिलके दे दो "
मैनेजर : अरे.. मगर तुम प्याज के छिलकों का करोगे क्या ?
टीपू : मुझे लड़की वाले देखने आ रहे हैं, बाहर डस्टबिन में..
डाल कर रखूंगा, ताकि इंप्रेशन कर्रा पड़े "
मैंनेजर टीपू को सेल्यूट करें बिना रह ना सका।
राजस्थान में एक लड़की घर रिश्ता लेकर लड़के वाले पहुंचे।
लड़की वाले लड़के से : क्या करते हो.. बेटा ?
लड़का : ट्रेनों पर नियंत्रण रखता हूं "
लड़की वाले : ओहो.. मतलब रेलवे अधिकारी हो "
लड़का : जी नहीं.. आंदोलनकारी हूं "
लड़की वाले बाद में आने को कहकर, वहां से खिसक लिए।
शादी की दसवीं सालगिरह पर बीवी उमेश के सीने से लग कर,
बोली : सुनो जी.. अगर कोई मुझे भगा के ले जाए.. तो आप क्या करोगे ?
उमेश प्यार से : हट पगली.. कैसी बातें कर रही है "
बीवी और रोमांटिक होकर : बताओ ना.. जानू ?
उमेश : मैं उससे बोलूंगा.. कि भाई भगा के ले आने की क्या जरूरत है,
आराम से ले जा, मैं रोक थोड़ी रहा हूँ "
फिर भी मैंने उमेश को भगा-भगा कर कूटा।