केंद्रीय बजट संतुलित : मधुकर

संसू., लखीसराय : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला महासचिव मधुकर झा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में शनिवार को पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे संतुलित एवं सबका साथ सबका विकास वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बजट पहली बार आया है जब पांच लाख तक की आमदनी वालों को इनकम टैक्स से अलग रखा गया है। मधुकर ने बजट को बिल्कुल मध्यम वर्ग के लोगों के लिए संजीवनी प्रदान करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बजट 2020 में विभिन्न सेक्टर्स के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी रोजगार के अहम क्षेत्र हैं और वित्त मंत्री ने बजट में रोजगार सृजन के लिए इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। इसका लाभ देशवासियों को मिलेगा।

बजट की कांग्रेस ने की आलोचना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार