राशन कार्ड निरस्त करने की शिकायत

सहरसा। ग्राम पंचायत खजुरी वार्ड संख्या सात के लाभुक अवधेश कुमार और राजीव रंजन ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार कैलाश यादव के विरुद्ध कई पदाधिकारियों को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि खजुरी पंचायत के पैक्स की ओर से संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानदार कैलाश यादव ने मेरे राशन कार्ड को यह कहकर निरस्त कर दिया कि उनके पास ट्रैक्टर है। जबकि मेरे नाम से न तो कई ट्रैक्टर है और न कोई वाहन नहीं है। उन्होंने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मामले में जीपीएस अजय वर्मा ने बताया कि डीलरों द्वारा पॉश मशीन को अपडेट किया जा रहा है जिस कारण इस तरह की शिकायतें आ रही है।

मजिस्ट्रेट चेकिग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 17 पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार